Darbhanga : दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना में डायल-112 में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (ASI) एजाज खां को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने के आरोप में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त की देर रात बेनीपुर के SDPO आशुतोष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ASI एजाज खां थाना परिसर के पास ब्लॉक भवन में सोते पाए गए। डायल-112 जैसी आपातकालीन सेवा में तैनात ASI की यह लापरवाही गंभीर मानी गई। इसकी रिपोर्ट SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को भेजी गई। जांच के बाद एजाज खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दरभंगा कर दिया गया। SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने ASI को आज यानी सोमवार को सस्पेंड किया है।

SSP ने दी चेतावनी
SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि डायल-112 सेवा लोगों की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : वोट अधिकार यात्रा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा और निर्वाचन आयोग पर बोला हमला