Ranchi : राजधानी रांची में अब अड्डेबाजी करने वालों की खैर नहीं है। रांची पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई व्यक्ति अड्डेबाजी करता नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 8987790664 जारी किया गया है।
डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शनिवार की रात अड्डेबाजी को लेकर मोबाइल नंबर साझा किया और आमलोगों से मोबाइल पर सूचना देने की अपील की। नंबर साझा करने के कुछ ही देर बाद उसका असर दिखने लगा। रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आमलोगों के फोन आने लगे और बकायदा अड्डेबाजी की तस्वीर के साथ लोकेशन तक पुलिस के पास पहुंचने लगी।
पुलिस का कहना है कि अड्डेबाजी करने वाले लोग अक्सर नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की योजना बनाते हैं। इससे शहर का माहौल खराब होता है और अपराध बढ़ने की आशंका रहती है। ऐसे में अड्डेबाजी पर रोक लगाना जरूरी हो गया है। सूचना देने वाले लोगों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि कोई डर या परेशानी न हो। पुलिस को जैसे ही सूचना मिलेगी, तुरंत मौके पर पहुंचकर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के साहस और संकल्प की तस्वीर : PM मोदी
Also Read : ‘आजाद’ ने फिर दी खुली धमकी, JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा की मौ’त पर बोला… जमीनी स्तर पर जल्द दिखेगा असर
Also Read : अमृत भारत स्टेशन योजना रांची रेल मंडल के 15 स्टेशनों में हो रहा कायाकल्प
Also Read : 6 घंटे के अंतर में मां-बेटे की मौ’त, इलाके में कोहराम