Johar Live Desk : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने घोषणा की है कि SSC CGL 2025 की पुन: परीक्षा 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होगी, जिनकी 26 सितंबर 2025 को मुंबई में आग की घटना के कारण परीक्षा प्रभावित हुई थी। आधिकारिक नोटिस SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है।
परीक्षा का विवरण
SSC CGL 2025 की परीक्षा देशभर के 126 शहरों में 255 केंद्रों पर 15 दिनों में 45 शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 13.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। बाकी सभी केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है।
आंसर-की और आपत्ति विंडो
SSC CGL टियर-1 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 15 अक्टूबर 2025 को जारी की जाएगी। इसके साथ ही आपत्ति विंडो भी खुलेगी। उम्मीदवार आंसर-की चेक कर सकते हैं और यदि कोई आपत्ति हो, तो प्रति प्रश्न 100 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का भुगतान करके निर्धारित समय में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आयोग आपत्तियों की जांच करेगा और उसका निर्णय अंतिम होगा। फाइनल आंसर-की का उपयोग रिजल्ट तैयार करने के लिए होगा, जिसे परिणाम घोषित होने के बाद वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

आंसर-की कैसे चेक करें?
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “SSC CGL Tier-1 2025 प्रोविजनल आंसर-की” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल्स (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) डालकर लॉगिन करें।
- आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- इसे ध्यान से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
Also Read : रिलायंस रिटेल को NCLAT से बड़ी राहत, शेयर पूंजी घटाने पर आपत्ति खारिज
Also Read : दोस्तों के साथ घूमने निकले बच्चे को ट्रक ने रौंदा, गुस्साएं लोगों के किया सड़क जाम
Also Read : कोडरमा में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी, सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
Also Read : CM नीतीश कुमार 4 अक्टूबर को जमालपुर में, 2000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास