Seraikela : जिले में नकली अंग्रेजी शराब के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला पुलिस ने हाथीमारा गांव में छापा मारकर करीब 14 लाख रुपये की नकली शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
SP मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र में नकली शराब तैयार कर बाजार में सप्लाई की जा रही थी। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने हाथीमारा गांव में छापा मारकर 248 पेटी (करीब 2019 लीटर) शराब बरामद की।
इसके अलावा मौके से शराब की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले स्टिकर, सीलिंग मशीन और अन्य सामान भी जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक नामित और लुगनी हेंब्रम के रूप में हुई है, जो खरसावां थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

पूछताछ में दोनों ने नकली शराब के धंधे से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।
Also Read : राज्यपाल से सरना समिति ने की मुलाकात, धर्मांतरण रोकने की मांग
Also Read : रांची में फर्जी नंबर प्लेट वालों पर शिकंजा, 18 गाड़ियां जब्त