Ranchi : रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन यानी सप्तमी तिथि पर मां कालरात्रि की भव्य और विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस पावन अवसर पर मंदिर के गर्भगृह के पट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले गए, जिससे भक्तों में खास उत्साह देखने को मिला।
फूलों से सजा मां का दरबार
नवरात्र के उपलक्ष्य में माता के गर्भगृह और पूरे मंदिर परिसर को कोलकाता से आए विशेष कारीगरों द्वारा खूबसूरत फूलों से सजाया गया है। रंग-बिरंगे फूलों की सजावट से मंदिर का वातावरण भक्तिमय और अलौकिक हो गया है।
रोजाना हो रही विशेष पूजा और भोग
पूरे नवरात्र के दौरान यहां मां की विशेष पूजा, आरती और भोग की परंपरा निभाई जा रही है। सप्तमी के दिन मां कालरात्रि के स्वरूप की विशेष पूजा की गई, जिसमें कई भक्तों ने व्रत और उपवास रखकर भाग लिया।

देशभर से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
नवरात्र के इन दिनों में भारत के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए रजरप्पा पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
मंदिर परिसर में कई साधक और तपस्वी भी पहुंचे हैं, जो मां छिन्नमस्तिका की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए यहां साधना में लीन हैं।
Also Read : विनय सिंह के गुमला शोरूम पर ACB की रेड, हजारीबाग शोरूम सील