Jamshedpur : छठ महापर्व के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह योजना एसएसपी और उपायुक्त के अनुमोदन के बाद लागू की गई है।
छठ पर्व की तैयारियां 24 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव 26 से 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।
26 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दोनों दिशाओं में सामान्य रहेगा। सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक बसों को छोड़कर सभी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

27 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 7 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी, इसके बाद सुबह 7 बजे से 28 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
28 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक भारी वाहनों को केवल शहर से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
Also read: हजारीबाग में छठ व्रतियों को 11 रुपये में पूजन सामग्री दे रहा यूथ विंग, 301 परिवारों को मदद
Also read:हजारीबाग में ATM फ्रॉड : झटके में उड़ा दिया 50 हजार…जानें कैसे

