Jamtara( Rajiv jha): शहर के आजाद पाड़ा स्थित माय छोटा प्ले स्कूल जामताड़ा में अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रथम वार्षिक समारोह “कदम” का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पुलिस कप्तान डॉ. एहतेशाम वकारिब, विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तूफान कु .पोद्दार , शिक्षाविद प्रदीप कु.भैया, डी.डी.भंडारी, समाज सेवी कराली चरण सखेल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलि कर किया।
स्कूल के नन्हे – मुन्ने बच्चों के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम के शोभा को बढ़ाएं इसके बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुति मां की ममता के गाने पर सभी माता के आंखों से आंसू आ गए। इसके अलावे विभिन्न, तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस, योगा, मार्शल आर्ट, मलखंभ में बढ़ चढ़कर बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे इस प्ले स्कूल के प्रांगण में आकर इस छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा जो प्रस्तुति किया गया मैं उससे अभीभूत हूं। इस तरह के प्ले स्कूल में जहां बच्चे प्रथम अपने माता-पिता को छोड़कर स्कूल में आते हैं तो वह पहला कदम बढ़ाते हैं और आज का यह कार्यक्रम “कदम” थीम पर ही आयोजित किया गया है जो की काफी सराहनीय प्रयास है।
विद्यालय इस तरह के मंच प्रदान कर छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को तराशने एवं निखारने का कार्य कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह बच्चे एक दिन अपने परिवार समाज एवं अपने माता-पिता का नाम को रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों को मोबाइल से दूर रखिए और विभिन्न तरह के फिजिकल एवं खेलकूद एक्टिविटीज में बच्चों को शामिल किजिए, क्योंकि बच्चे निरंतर मानसिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के मुख्य संरक्षक दीपक दुबे ने सभी अतिथियों का मंच पर पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
दीपक दुबे ने कहा कि मेरा प्रयास है कि मैं बच्चों को बेहतरीन से बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे सकूं। इसी के निमित्त मैं कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं। कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य रूप से स्कूल के निदेशक भास्कर चांद, प्राचार्य नाजिया , शिक्षिका किरण मिश्रा एवं हिना सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Also read:क्वार्टर को ध्वस्त करने के दौरान हादसा, ईंट चुराने के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल…