Ranchi : झारखंड राज्य गठन के बाद से अब तक भ्रष्टाचार के मामलों में छह IAS अधिकारियों को जेल भेजा जा चुका है, जिनमें से चार रांची जिले के पूर्व DC रह चुके हैं. ताजा मामला राज्य के वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे का है, जिन्हें शराब घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 20 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह पहली बार है जब राज्य एजेंसी ACB ने किसी सीनियर IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है. विनय कुमार चौबे पूर्व में रांची के DC रह चुके हैं और उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रशासनिक फैसले चर्चा में रहे. उनके अलावा, इससे पहले भी रांची से जुड़े कई वरिष्ठ IAS अधिकारी घोटालों में फंस चुके हैं.
रांची के DC रह चुके चार अधिकारी जेल गए
- सजल चक्रवर्ती: चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद जेल गए.
- डॉ. प्रदीप कुमार: दवा घोटाले में सीबीआई ने भेजा जेल.
- छवि रंजन: जमीन फर्जीवाड़े के दो मामलों में ईडी की कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया, वर्तमान में जेल में ही हैं.
- विनय कुमार चौबे: शराब घोटाले में ACB द्वारा गिरफ्तार, 20 मई को जेल भेजा गया.
अन्य चर्चित मामले
भ्रष्टाचार के आरोपों में IAS पूजा सिंघल और सियाराम प्रसाद सिन्हा भी जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं. वहीं, जमीन घोटाले में एसएन वर्मा और सुधीर प्रसाद के खिलाफ भी ACB ने प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन उन्हें बाद में झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी.
चारा घोटाला : पांच IAS को मिली सजा
बहुचर्चित चारा घोटाले में रांची स्थित CBI कोर्ट ने अब तक पांच IAS अधिकारियों को दोषी पाया है. इनमें शामिल हैं :
- सजल चक्रवर्ती
- महेश प्रसाद
- के अरुणगम
- फूल चंद्र सिंह
- बेक जुलियस
झारखंड में लगातार सामने आ रहे इन घोटालों और अधिकारियों की संलिप्तता ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम जनता और पारदर्शिता की मांग करने वाले संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सिस्टम में सुधार की मांग की है.
Also Read : अबूझमाड़ के EN’COUNTER में मा’रा गया डेढ़ करोड़ा का इनामी नक्सली बसवा राजू