Ranchi : रांची की बुंडू पुलिस ने एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस शख्स को NH-33 पर बुंडू स्थित सूर्य मंदिर के तोरण द्वार के पास से दबोचा है। गिरफ्तार शख्स का नाम दशरथ शुक्ला बताया गया। करीब 42 साल का दशरथ शुक्ला जमशेदपुर के गोलमूरी थाना क्षेत्र के दुईलाइंगरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल, मैगजीन, मोबाइल और बैग जब्त किया है। वह सुजीत सिन्हा के गुर्गों को हथियार पहुंचाने आया था। इस बात का खुलासा रांची के रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने किया है।
रुरल एसपी ने मीडिया को बताया कि एसएसपी राकेश रंजन को बीती रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर इंफॉर्मेशन मिली थी कि बुंडू थाना क्षेत्र के एदलहातु में एक शख्स हथियार सप्लाई करने वाला है। मिली इंफॉर्मेशन पर रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और बुंडू एसडीपीओ ओम प्रकाश की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम बताये गये लोकेशन पर पहुंची और घेराबंदी कर ली। थोड़ी ही देर बाद एक शख्स उधर आता हुआ दिखाई दिया। उसके हाथों में काला रंग का बैग था। पुलिस पर नजर पड़ते ही वह सकपका गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी कमर में खोंसा हुए एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। वहीं, बैग के अंदर से पुलिस को एक काला रंग का 7.65 बोर का लोडेड पिस्टल, एक काला-सिल्वर रंग का 7.65 बोर का लोडेड पिस्टल, दो सिल्वर रंग का 7.65 बोर का मैगजीन, एक नारंगी सिल्वर रंग का ओप्पो कम्पनी का एफ-17 मोबाइल फोन, एक सिल्वर रंग का एप्पल कम्पनी का आईफोन 13 मिनी मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने बैग और हथियार सहित अन्य सामान जब्त कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार दशरथ शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह सुजीत सिन्हा गैंग के लिए हथियार लेकर पहुंचा था। सारे हथियार और मैगजीन लेने के लिए सुजीत सिन्हा का गुर्गा पहुंचने वाला था। पुलिस ने दशरथ शुक्ला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Also Read : मां से अवैध संबंध के शक पर चाचा की ह’त्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार


