Gaya : गया शहर के डेल्हा पुल पर मंगलवार को एक स्कॉर्पियो वाहन से अचानक तेज धुआं निकलने से पुल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो डेल्हा बस स्टैंड से मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज होते हुए शहर की ओर जा रही थी। डेल्हा पुल पर चढ़ते ही वाहन के बोनट और पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और बाहर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और शुरुआत में आग लगने की आशंका जताई गई। हालांकि, यह धुआं इंजन के ओवरहीट होने के कारण निकला था। चालक ने गाड़ी को ठंडा किया और फिर धीरे-धीरे सड़क किनारे हटाकर यातायात सामान्य कराया। स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने बताया कि धुएं को देखकर लगा कि कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन समय रहते गाड़ी रोकने से नुकसान टला। गाड़ी के मालिक ने इंजन में तकनीकी खराबी की आशंका जताई और वाहन को नजदीकी सर्विस सेंटर भेजा गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि या गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है।
Also Read : आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद का आया नया वीडियो सामने, आ’त्मघाती हमलों को बताया ‘शहादत’


