Johar Live Desk: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित घने अबूझमाड़ के जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. इस एनकाउंटर में कुल 6 नक्सली मार गिराए गए हैं. मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य घातक सामग्री बरामद हुई है.
मुठभेड़ उस समय हुई, जब संयुक्त सुरक्षा बल की टीम खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन पर निकली थी. बताया गया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर जैसी उन्नत राइफलें और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है.