Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया निवासी युवा उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा का गुड्डू सिंह, गया का उपेंद्र सिंह और अर्जुन सिंह उर्फ आर्यन, नालंदा सिलहरी का मो. इमरान आलम उर्फ आमिर, रमीज राजा और पटना अगमकुआं का मोहन कुमार प्रसाद शामिल हैं। शुक्रवार को एसएसपी पीयूष पांडेय ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टा, 315 बोर की चार जिंदा गोलियां, अपहरण में प्रयुक्त नंबर बदली हुई स्कॉर्पियो गाड़ी और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार अपहरण की साजिश अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा रची गई थी।

13 जनवरी को हुआ था अपहरण
बताया गया कि 13 जनवरी को 24 वर्षीय कैरव गांधी का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार छापेमारी की।
पुलिस दबाव में छोड़ा गया युवक
लगातार बढ़ते पुलिस दबाव के कारण अपहरणकर्ता कैरव गांधी को चौपारण और बरही के बीच जीटी रोड पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद बिहार पुलिस के सहयोग से गया, पटना और नालंदा जिलों में छापेमारी कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

हथियार बरामदगी के दौरान फायरिंग
पुलिस पूछताछ में गुड्डू सिंह, मो. इमरान और रमीज राजा की निशानदेही पर सर्किट हाउस स्थित साईं मंदिर रोड के पास झाड़ियों से हथियार बरामद किए गए। वापसी के दौरान इन तीनों आरोपियों ने एक आरक्षी का सरकारी हथियार छीनकर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छीना गया सरकारी हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
कई अधिकारियों की रही भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, डीएसपी सन्नी वर्द्धन और बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि तकनीकी जांच और तेज अंतरराज्यीय कार्रवाई से संगठित अपराधियों की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया।
Also Read : पलामू में चार लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब में बेचने की थी तैयारी




