Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 74वीं आमसभा में चैम्बर की चारों कमेटियों ने अपने संकल्प को बताया। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर का प्लैटिनम जुबिली मील का पत्थर रहा है और इस दौरान कई गौरवमयी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
चैम्बर की चारों उपसमितियों ने अपने प्रस्ताव और संकल्प आमसभा में रखे। व्यापार एवं वाणिज्य प्रमुख उपसमिति ने कोल्हान प्रमंडल में वस्त्र उद्योग के प्रोत्साहन हेतु टेक्सटाइल पार्क की स्थापना का प्रयास करने का संकल्प लिया। इसके अलावा, उन्होंने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में बहुराष्ट्रीय कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहित करने और एआई एवं अन्य माध्यमों से व्यापारियों को प्रशिक्षित करने का भी प्रस्ताव रखा।
जनसंपर्क एवं कल्याण उपसमिति ने जमशेदपुर में हवाई अड्डे के निर्माण का प्रयास करने, रांची से जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा और टाटानगर से जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा, उन्होंने कोल्हान को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा।
वित्त एवं कराधान उपसमिति ने जमशेदपुर संभाग में केंद्रीय जीएसटी अपील पीठ के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने और पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के अंतर्गत शामिल करने के लिए केंद्रीय जीएसटी परिषद के साथ पत्राचार करने का प्रस्ताव रखा।
उद्योग उपसमिति ने कोल्हान में नए औद्योगिक पार्क की स्थापना का प्रयास करने, जमशेदपुर में एमएसएमई सुविधा केंद्र की स्थापना का प्रयास करने और कोल्हान में रेलवे कोच निर्माण की इकाइयों की स्थापना हेतु प्रयास करने का प्रस्ताव रखा।
चैम्बर के महासचिव मानव केडिया ने बताया कि चैंबर द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान व्यवसाय एवं उद्योग हित के साथ आम लोगों के हित से जुड़े लगभग 70 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट आमसभा में रखी, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
आमसभा में चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग और मदद के लिए सबके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने सरकार के मंत्रियों, जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, टाटा स्टील के उच्च अधिकारियों, कारपोरेट घरानों, मीडिया हाउस, चैम्बर सदस्यों और चैम्बर कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।