Simdega : सिमडेगा जिले में पुलिस और जीएसटी रांची टीम ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। ओडिशा से अवैध तरीके से आ रहे दो ट्रकों को रोककर उनमें लदे माल को जब्त किया गया है। एक ट्रक में भारी मात्रा में पान मसाला जबकि दूसरे ट्रक में टिंबर लदा हुआ था। सिमडेगा के एसपी एम. अर्शी ने जानकारी दी कि जीएसटी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में अवैध रूप से पान मसाला और लकड़ी (टिंबर) लाया जा रहा है। इस पर तुरंत एक संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई।
ऑपरेशन के तहत ओडिशा की ओर से आ रहे दोनों ट्रकों को रास्ते में रोका गया। जांच में सामने आया कि एक ट्रक में करीब 42 लाख रुपए का पान मसाला और दूसरे ट्रक में 5 लाख रुपए का टिंबर लदा हुआ है। दोनों ही ट्रकों को जब्त कर लिया गया है।
जब्त किए गए ट्रकों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए जीएसटी टीम के हवाले कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला टैक्स चोरी और अवैध परिवहन से जुड़ा है, जिस पर विस्तृत जांच जारी है।
इस कार्रवाई को जिले में अवैध व्यापार पर कड़ा प्रहार माना जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Read : सेहत का खजाना है किशमिश, रोजाना खाने से मिलते हैं कई फायदे… जानें
Also Read : टाटानगर से अजमेर तक स्पेशल ट्रेन, एर्नाकुलम एक्सप्रेस होगी पुराने समय पर बहाल…