Johar Live Desk : बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फरवरी 2023 में शादी की थी। शादी के लगभग ढाई साल बाद, 15 जुलाई 2025 को कपल पहली बार माता-पिता बने। इस खास मौके पर दोनों ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर साझा की थी।
बेटी का नाम और फोटो की झलक
अब तीन महीने बाद कपल ने अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की और उसका नाम भी बताया। कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक। हमारा आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी… सरायाह मल्होत्रा।”
View this post on Instagram
नाम का मतलब
बेटी का नाम ‘सरायाह’ हिब्रू भाषा से लिया गया है। इसका मतलब होता है ईश्वर द्वारा मार्गदर्शन पाना या भगवान का राज, यानी ऐसी लड़की जो सुरक्षित, संरक्षित और आशीर्वाद से घिरी हुई हो। नाम का भाव एक राजकुमारी जैसा है।
जन्म की घोषणा
15 जुलाई को बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।” इसके बाद कपल ने फोटोग्राफरों से अपने नवजात बच्चे की तस्वीरें क्लिक न करने की भी रिक्वेस्ट की थी।
Also Read : पटना में आज एलजेपी का 25वां स्थापना दिवस, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल


