Ranchi : श्रावणी मेला को लेकर देवघर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। खासकर कांवरियों के ठहराव और सुविधा के लिए कोठिया और बाघमारा में भव्य टेंट सिटी तैयार की गई है। इन टेंट सिटियों में श्रद्धालुओं को घर जैसी सुविधा दी जा रही है।
घर जैसी सुविधा वाली टेंट सिटी
कोठिया और बाघमारा में बने टेंट सिटी में प्रत्येक 1000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां बेड, पंखा, स्नानघर, शौचालय, चिकित्सा सेवा, सूचना केंद्र और प्रकाश व्यवस्था की पूरी सुविधा दी गई है। कोठिया टेंट सिटी के पास 44 शौचालय और स्नानघर भी बनाए गए हैं।
सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्था
दोनों टेंट सिटी के पास मेडिकल कैंप, सूचना केंद्र और पुलिस कैंप की व्यवस्था की गई है। पुलिस बलों की तैनाती शुरू हो चुकी है और नियमित पेट्रोलिंग की तैयारी की गई है। सूचना प्रसारण केंद्र भी सक्रिय रहेंगे।
ट्रैफिक और सुरक्षा नियंत्रण
कोठिया और परित्राण बस स्टैंड से बासुकीनाथ जाने वाले वाहनों के लिए रिखिया और मोहनपुर होते हुए हंसडीहा रूट से भेजने की योजना है। श्रद्धालुओं को मार्ग की जानकारी दी जाएगी। मेले क्षेत्र में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे और AI टेक्नोलॉजी से निगरानी की जाएगी।
पर्यटन सूचना केंद्र
कांवरिया पथ में छह स्थानों पर पर्यटन सूचना केंद्र लगाए जा रहे हैं। यहां झारखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे बासुकीनाथ, रजरप्पा, नेतरहाट, भद्रकाली मंदिर आदि की जानकारी डिजिटल वीडियो और चित्रों के माध्यम से दी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर इस बार प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि हर कांवरिया श्रद्धा और सुकून के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सके।
Also Read : BREAKING : निलंबित IAS विनय चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर
Also Read : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल : डुमरी विधायक जयराम ने CM हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
Also Read : जमशेदपुर में दिखा हड़ताल का असर, बैंकिंग सेवाएं हुई ठप…