Deoghar : देवघर में आयोजित राजकीय श्रावणी मेला 2025 में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। अब तक लगभग 1.27 लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण कर चुके हैं। पूरी बाबा नगरी भगवामय हो गई है और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज रही है। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु आस्था और भक्ति के साथ भाग ले रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं, साथ ही खाने-पीने और प्रसाद की वस्तुओं के रेट भी तय कर दिए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को मनमानी कीमत न चुकानी पड़े।
तय हुए प्रसाद के रेट
इस बार प्रसाद की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है:
- पेड़ा (800 ग्राम खोवा + 200 ग्राम चीनी): ₹400 प्रति किलो
- पेड़ा (700 ग्राम खोवा + 300 ग्राम चीनी): ₹360 प्रति किलो
- रायपुर चुड़ा: ₹80 प्रति किलो
- वर्द्धमान चुड़ा: ₹60 प्रति किलो
- इलायची दाना: ₹80 प्रति किलो
भोजन की दरें भी तय
श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में ₹80 में भरपेट थाली मिलेगी। इसके अलावा कई खास व्यंजन भी तय रेट पर उपलब्ध होंगे:
- मटर पनीर: ₹180
- आलू परवल: ₹80
- पनीर बटर मसाला: ₹170
- साधारण रोटी: ₹7, घी लगी रोटी: ₹12
- सत्तु पराठा: ₹40 (घी वाला ₹60)
- दाल फ्राई: ₹80
- चावल-दाल-सब्जी-भुजिया-चटनी: ₹80
प्रशासन ने साफ कहा है कि अगर कोई दुकानदार तय दर से अधिक राशि वसूलेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : एयरपोर्ट पर बम धमकी से हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी