Deoghar : देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2025 की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। मेला के पहले दिन DC नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक और नेहरू पार्क समेत विभिन्न स्थानों पर की गई तैयारियों की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान DC ने रूटलाइन में बने प्रशासनिक शिविर, ट्रैफिक ओपी, स्वास्थ्य केंद्र, बिजली व्यवस्था, सूचना केंद्र, शौचालय, होल्डिंग प्वाइंट और पर्यटन केंद्र जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इन सभी स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने और चौबीसों घंटे सक्रिय टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पेयजल आपूर्ति और शौचालयों की साफ-सफाई को प्राथमिकता देने की बात कही। गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को रूटलाइन में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
DC लकड़ा ने बाबा मंदिर परिसर, क्यू-कॉम्प्लेक्स, तिवारी चौक, जलसार पार्क आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में व्यवस्था ऐसी हो कि एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।
Also Read : पहली बारिश में ही अंडरपास की दीवारों से निकला पानी