Ranchi : शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को सोमवार शाम 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रांची लाया जाएगा. एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधे आवास ले जाया जायेगा. कल मंगलवार को गुरुजी के पार्थिव शरीर को विधानसभा और पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. इसके बाद उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.