New Delhi : पूरे उत्तर भारत में शादियों का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो काफी ध्यान खींच रहा है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को एक हाई-प्रोफाइल शादी में साथ में डांस करते देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
वीडियो में दोनों को फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के हिट गाने “ओ ओह जाने जाना” पर जमकर नाचते दिखाया गया है। शाहरुख खान ने गाने के स्टेप्स हूबहू सलमान खान की तरह किए, जिससे उनके फैंस काफी रोमांचित हैं। इस वीडियो में शाहरुख ब्लैक आउटफिट और सलमान ब्लू कोट-पैंट में नजर आए। दोनों 60 साल की उम्र में भी युवा जैसी एनर्जी के साथ डांस करते दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही फैंस ने जमकर प्यार दिखाया। एक फैन ने लिखा, “ऑसम भाईजान”, तो दूसरे ने कहा, “दोनों भाई, दोनों ही तबाही।” वीडियो के कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी की भरमार देखी जा रही है।

View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग का बर्थडे पर पर्दा हटाया था। दोनों की ये फिल्में 2026 में रिलीज होने वाली हैं और फैंस बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।
Also Read : 300 करोड़ मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी अमित कात्याल गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई

