Johar Live : कर्नाटक की राजनीति को हिला देने वाले चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में अदालत ने पूर्व सांसद और जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाई है। शनिवार को अदालत ने फैसला सुनाते हुए उन्हें दो मामलों में उम्रकैद और 11 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई, जो पीड़िता को मुआवजे के रूप में दी जाएगी। यह मामला पहली बार तब प्रकाश में आया था जबकि एक पीड़िता ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रेप, यौन उत्पीड़न, धमकी और साइबर अपराध जैसे संगीन आरोप लगाए। सबसे अहम सबूत बना पीड़िता की साड़ी, जिसे उसने वारदात के बाद सुरक्षित रख लिया था। फोरेंसिक जांच में साड़ी पर स्पर्म के निशान मिले, जिससे अदालत को पुख्ता प्रमाण मिला। साथ ही पीड़िता ने घटना का वीडियो रिकॉर्डिंग भी अदालत को सौंपी, जिसमें प्रज्वल का चेहरा साफ दिख रहा था। वीडियो कॉल पर जबरन अश्लीलता पीड़िता के अनुसार, 2020–2021 के दौरान रेवन्ना उसे वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर करता था। मना करने पर, उसने धमकी दी कि वो उसके पिता की नौकरी छीन लेगा और मां-बेटी दोनों का जीवन बर्बाद कर देगा। वह पीड़िता की मां के फोन पर कॉल कर बेटी को वीडियो कॉल उठाने के लिए मजबूर करता था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़िता की मां ने भी आरोप लगाया कि उनके साथ भी बेंगलुरु के बसवनगुड़ी स्थित आवास में रेप किया गया। इसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रेवन्ना परिवार का यौन शोषण का इतिहास रहा है, और उसके पिता एचडी रेवन्ना भी इसमें शामिल रहे हैं। नौकरानियों का भी शोषण पीड़िता के अनुसार, रेवन्ना परिवार में छह महिलाएं घरेलू काम करती थीं, जिनमें से तीन अन्य नौकरानियों ने भी आगे आकर बयान दिए कि उनके साथ भी अश्लील हरकतें की गईं। पीड़िता ने कहा, कि उसने हमें गुलामों की तरह रखा। हमें धमकाया और मजबूर किया कि हम चुप रहें। परिवार को जमीन बेचनी पड़ी, पिता की नौकरी गई, मां को घर से दूर रहना पड़ा। जब केस दर्ज हुआ तो उन्हें धमकाया गया और केस वापस लेने के लिए लालच भी दिया गया।
Also Read : 71वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड : ‘द केरला स्टोरी’ को मिला सम्मान, सीएम ने जताई नाराजगी