Johar Live Desk : हरियाणा के पंचकूला में बीती देर रात एक परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के सेक्टर 27 में हुई, जहां परिवार किराए के मकान में रहता था. मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, जुड़वां बेटियां हिमशिखा और दलिशा (11) और बेटा हार्दिक (14) शामिल हैं.
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, परिवार सोमवार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने गया था. कथा से लौटने के बाद सभी ने घर के बाहर खड़ी अपनी हुंडई ऑरा गाड़ी में जहर खा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस को गाड़ी में एक व्यक्ति जिंदा मिला, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना की जानकारी
सेक्टर 27 के मकान नंबर 1204 में रहने वाले हर्ष ने मीडिया को बताया कि रात करीब 10:30 बजे उनके मकान मालिक ने गाड़ी में कुछ लोगों को देखा. पास जाकर जांच करने पर पता चला कि गाड़ी में कई लोग बेसुध पड़े हैं. हर्ष ने बताया कि प्रवीण मित्तल नाम के व्यक्ति ने खुद को जीवित बताया और कहा कि वे कथा से लौटे थे और होटल न मिलने के कारण गाड़ी में ही रुक गए.
हर्ष ने देखा कि गाड़ी में सभी ने उल्टी की हुई थी. प्रवीण कांप रहा था और उसने बताया कि परिवार ने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
गाड़ी में मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने गाड़ी से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें लिखा था, “मैं बैंक से कर्ज के कारण पूरी तरह टूट चुका हूं. मेरी वजह से यह सब हुआ. मेरे ससुर को कुछ मत कहना. अंतिम संस्कार और अन्य रस्में मेरे मामा का लड़का निभाएगा.” पुलिस इस नोट में उल्लिखित लोगों से पूछताछ कर रही है.
परिवार पर था एक करोड़ का कर्ज
प्रवीण के ससुर राकेश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि प्रवीण ने करीब 10 साल पहले बिजनेस के लिए एक करोड़ रुपये का लोन लिया था. इसके बाद वह परिवार के साथ देहरादून चला गया, जहां उसने टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया, लेकिन उसे भारी नुकसान हुआ. राकेश ने बताया कि प्रवीण का परिवार हाल ही में पंचकूला लौटा था और मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रह रहा था.
प्रवीण की साली राखी गुप्ता ने बताया कि लोन न चुका पाने के कारण बैंक ने प्रवीण को भगोड़ा घोषित कर दिया था. कुछ महीने पहले रीना ने अपने बच्चों का सेक्टर 22 के स्कूल में दाखिला कराया था, जहां उनकी मुलाकात हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट में उल्लिखित लोगों से पूछताछ कर रही है. इस दुखद घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है.
Also Read : खान सर ने लाइव क्लास में किया बड़ा खुलासा… जानें क्या