
Giridih: गिरिडीह जिले के शाखाबार पंचायत अंतर्गत प्रतापपुर गांव में मंगलवार को सरकारी जमीन पर घर बनाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन तलवारें जब्त की हैं।
मामला तब शुरू हुआ जब सहदेव यादव गैर-मजरूआ जमीन पर मकान का निर्माण कर रहा था। गांव के लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि जब यह जमीन सरकारी है तो उस पर निर्माण नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों के रोकने पर सहदेव ने काम बंद करने की बजाय उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में स्थिति बिगड़ गई और सहदेव ने तलवार निकाल कर ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
गांव के किशुन यादव ने बताया कि सहदेव यादव ने जान से मारने की नीयत से दो-तीन लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान सुरेंद्र यादव के दाएं हाथ की दो अंगुलियां कटकर गिर गईं। उसके सिर पर भी वार किया गया, जिसे बचाने के लिए उसने तलवार पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका बायां हाथ भी कट गया और माथे पर गहरी चोट लग गई। इसी दौरान दिनेश यादव पर भी हमला हुआ, जिससे उसका अंगूठा कट गया।
झड़प में लालू प्रसाद यादव, भोला यादव और रुकनी देवी भी घायल हो गए। तीनों के माथे पर गंभीर चोट आई है। दूसरी ओर सहदेव यादव के गाल पर और उसकी मां यशोदा देवी के माथे में भी चोट लगी। सभी घायलों का इलाज बिरनी अस्पताल में कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और सहदेव यादव के घर में रखी तीन तलवारें जब्त कर लीं। साथ ही घर में छिपे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ धनंजय राम ने सरिया, बिरनी और भरकट्टा पुलिस को गांव में कैंप करने का निर्देश दिया है।
फिलहाल गांव में पुलिस बल मुस्तैद है और पूरे मामले की जांच जारी है।