Ranchi : राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में चार अक्टूबर की रात को हुई हवाई फायरिंग और रंगदारी की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सुजीत सिन्हा गैंग के सात गुर्गों को धर दबोचा है। गिरफ्तार गुर्गों के नाम जितेश कुमार उर्फ पीटर, संतोष मिश्रा उर्फ तीरू, मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, राजू महतो, प्रिन्स मिश्रा, सुमीत वर्मा उर्फ गोलू और अभिषेक कुमार राम उर्फ गोलू बताये गये हैं। इन लोगों की उम्र 19 से 30 साल के बीच है। इन लोगों के पाससे पुलिस ने दो देशी पिस्टल, 23 पीस जिंदा गोलियां, चार बाइक और एक कार जब्त की है। इस बात का खुलासा रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने किया।
सिटी एसपी पारस राणा ने मीडिया को बताया कि बीते मंगलवार की रात 11-12 बजे के बीच सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। रांची के पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने मामले को गंभीरता से लिया। सिटी एसपी की देखरेख में टीम बनाई गयी। तफ्तीश शुरू की गयी। इसी दरम्यान SSP के इंफॉर्मेशन मिली कि फायरिंग करने वाले संदेही गुनहगार अनगड़ा की ओर से बीआईटी मेसरा ओपी के नेवरी गोलचक्कर की तरफ जा रहे हैं। कोई बड़ा कांड करने कती फिराक में हैं।
मिली सूचना पर रिंग रोड स्थित स्वर्ण रेखा नदी पुल के पास गाड़ियों की चेकिंग शुरू की गयी। इसी दौरान दो स्पोर्ट्स बाइक सवार चार युवकों को पकड़ा गया। जांच में उनके पास से दो लोडेड पिस्टल और गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में उन्होंने खुद को सुजीत सिन्हा गिरोह और कोयलांचल शांति सेना (K.S.S) का सदस्य बताया। उन्होंने यह भी कबूल किया कि गिरोह के लिए शहर के कारोबारियों और व्यापारियों से रंगदारी की मांग करते हैं और रंगदारी न मिलने पर खौफ पैदा करने या जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हैं।
धराये चारों लड़कों की निशानदेही पर और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट डिजायर कार और कुल 09 मोबाइल बरामद किए गए। इस संबंध में बीआईटी मेसरा (सदर) थाना में 17 अक्टूबर 2025 को धारा 317(5)/111(3)/111(4) B.N.S एवं Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आज यानी 17 अक्टूबर को सभी सात अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Also Read : 20वीं ड्यूटी मीट में झारखंड पुलिस ने दिखाया पेशेवर कौशल, सीएम हेमंत ने सराहा