Palamu : झारखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पलामू पुलिस लाइन में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हालांकि शुरुआत में रक्तदाताओं की संख्या काफी कम थी। स्थिति देखने के लिए जब पलामू एसपी रीष्मा रमेशन शिविर में पहुंचीं, तो उन्होंने पाया कि लोग रक्तदान के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
लोगों में उत्साह जगाने के लिए एसपी ने खुद आगे बढ़कर रक्तदान किया। उनके रक्तदान करते ही अन्य लोग भी प्रेरित हुए और धीरे-धीरे लोग ब्लड डोनेट करने पहुंचे। एसपी रीष्मा रमेशन करीब चार महीने पहले भी रक्तदान कर चुकी हैं।
शिविर शनिवार और रविवार दो दिनों तक चला और अब तक 30 से अधिक लोग रक्तदान कर चुके हैं। ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें किट भी प्रदान किए।

एसपी ने कहा कि रक्तदान एक मानवीय कर्तव्य है, जो किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने सिविल सोसाइटी से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई स्वास्थ्य समस्या न हो, तो हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए।
इस कैंप में डीएसपी राजीव रंजन, डीएसपी राजेश यादव, सार्जेंट मेजर सुरेश राम सहित कई पुलिस अधिकारियों ने भी रक्तदान किया।
Also Read : बिहार चुनाव में हार के बाद पहली बार सामने आएंगे तेजस्वी, RJD की कल होगी बैठक

