Deoghar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर एम्स दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। राष्ट्रपति के काफिले की कुछ गाड़ियों को निर्धारित मार्ग के बजाय अन्य रास्ते पर डायवर्ट किए जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद गुरुवार रात विशेष जांच टीम ने मामले की त्वरित जांच की, जिसके आधार पर चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
संताल परगना के जोनल IG का बयान
IG शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई गंभीर चूक नहीं हुई, लेकिन काफिले की कुछ गाड़ियां गलत रास्ते से गईं। उन्होंने कहा, “जांच के बाद जिन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की गलती सामने आई, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।” हालांकि, देवघर पुलिस के अन्य पदाधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
विशेष जांच टीम की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद विशेष जांच टीम ने गुरुवार रात ही एम्स परिसर पहुंचकर मामले की गहन पड़ताल की और अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर देवघर यातायात थाना के एक सब-इंस्पेक्टर (SI), एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), एक पुलिसकर्मी और झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) के एक जवान को निलंबित कर दिया गया।
Also Read : BREAKING : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की बिगड़ी तबियत, बाथरूम में गिरने से ब्रेन में ब्लड क्लॉट