Giridih : गिरिडीह जिले में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ी के पास जिरियोबेरा गांव के घने जंगलों में पुलिस और CRPF के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। रविवार सुबह चले इस विशेष अभियान में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मौके से सेफ्टी फ्यूज के 17 बंडल (170 मीटर), 261 इग्निटर सेट स्लीव्स, 08 एमएम की तीन खाली कारतूस, नक्सली साहित्य, नक्सली झंडा, रबर स्टैम्प और खराब ऑफिस फाइलें बरामद की गईं। यह सभी सामान नक्सल गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।
इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व CRPF के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद और एएसपी सुरजीत कुमार ने किया। उनके साथ 203 कोबरा बटालियन के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, CRPF 154 बटालियन के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवलदार अनिल पासवान और सुरेश बेसरा समेत अन्य जवान शामिल थे।

सुरक्षा बलों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि इलाके में नक्सलियों की किसी भी गतिविधि को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
Also Read : उत्तरी अफगानिस्तान में भूकंप, ताजिकिस्तान-उज्बेकिस्तान में भी महसूस हुए झटके
Also Read : भारत की शेरनियों का शेरदिल कारनामा, पहली बार महिला विश्वकप पर कब्ज़ा
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 03 November 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल

