Joharlive Team
रांची। लातेहार जेल की चहारदीवारी फांद कर फरार हत्या और आर्म्स एक्ट का दूसरा कैदी विक्की राम को भी बालूमाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जेल से भागने के बाद आरोपी विक्की चतरा जिला के महराजगंज गांव में छिपा था। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
विगत 25 मई को को मंडल कारा लातेहार से विचाराधीन बंदी मोहम्मद दिलसाद उर्फ बाबु उर्फ दिलसाद मियां (पिता- नेसार अहमद, साकिन– मासियातु, थाना– बालूमाथ, जिला- लातेहार) एवं विक्की राम उर्फ विक्की कुमार रवि (पिता- जुगल राम, साकिन- कसमार, थाना- हेरहंज, जिला- लातेहार) जेल की दीवार फांदकर भाग गये थे। इस मामले में लातेहार थाना कांड संख्या 187/2020 अंकित किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दोनों कैदियों की गिरफ्तारी हेतू लातेहार , बालूमाथ एवं हेरहंज थाना के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी। दिनांक 26 जुलाई को मंडल कारा लातेहार से भागे बन्दी मोहम्मद दिलसाद को बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातु ग्राम से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया था। मंडल कारा लातेहार से भागे दूसरा बंदी विक्की राम को 27 जुलाई की मध्य रात्री गुप्त सूचना के आधार पर चतरा जिला अन्तर्गत लावालौंग थाना के महाराजगंज गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में लातेहार भेजा जा रहा है।