Jamshedpur : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में स्कूटी चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर लिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में चोरी की गई स्कूटी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक निवासी खलील खान उर्फ हीरा की स्कूटी बीती 6 अगस्त की रात उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। खलील ने मीडिया को बताया कि उन्होंने रात करीब 10 बजे अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन देर रात 2:30 बजे जब उन्होंने बाहर देखा तो स्कूटी गायब थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आजादनगर थाना को दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार चंदन कुमार ने एक विशेष टीम गठित की और फौरी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपी अब्दुल करीम उर्फ रिंकू को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानेदार ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है और ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे।
Also Read : Google DeepMind ने लॉन्च किया नया AI मॉडल Genie 3, बनाएगा टेक्स्ट से 3डी वर्ल्ड