Johar Live Desk : शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों ने तियानजिन में हुए सम्मेलन में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया कि इस हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सदस्य देशों ने मांग की कि इस हमले के दोषियों, योजनाकारों और मददगारों को सजा दी जाए।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता
घोषणापत्र में आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के सभी रूपों की निंदा की गई। सदस्य देशों ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी तरह से समर्थन नहीं देना चाहिए और इसके खिलाफ दोहरे मापदंड नहीं अपनाए जाने चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे सीमा पार आतंकवाद सहित हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ें।
‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ का संदेश
SCO देशों ने ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के संदेश को दोहराया। उन्होंने 3 से 5 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 5वें SCO स्टार्टअप मंच की सराहना की, जिसने विज्ञान, तकनीक और नवाचार में सहयोग बढ़ाया। साथ ही, 21-22 मई 2025 को नई दिल्ली में हुई 20वीं SCO थिंक टैंक बैठक को भी महत्वपूर्ण बताया। भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) के तहत काम करने वाले SCO अध्ययन केंद्र की भी तारीफ की गई, जिसने सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग को मजबूत किया।
Also Read : झारखंड के पारंपरिक व्यंजन “मड़ुआ छिलका” को दिलाया जाएगा GI टैग, IHM रांची ने शुरू की प्रक्रिया