Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बुधवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जा रही एक वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दीवार से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दर्जनभर बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य घबराहट और सदमे में थे। कुछ बच्चे बेहोश हो गए थे और कई अपने स्कूल ड्रेस में घायल अवस्था में रोते-बिलखते दिखाई दिए।
घटना के बाद स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों की मदद में जुट गए। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थोड़ी ही देर में वहां पहुंच गई। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ बच्चों की हालत को नाज़ुक बताया है। विशेष मेडिकल टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वैन चालक ने तेज़ रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो दिया। फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दुर्घटना के चलते स्टेशन रोड इलाके में लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।