Bhagalpur : पूर्व रेलवे की ओर से आज यानी रविवार को भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर सुबह 9:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान नाथनगर-अकबरनगर और सुल्तानगंज-गनगनिया के बीच सीमित ऊंचाई वाली दो सबवे (LHS) का निर्माण किया जाएगा. सात घंटे तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहेगा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रेनों की आवाजाही पर असर
पूर्व रेलवे की सीपीआरओ डिप्ती माय दत्ता के अनुसार, मेगा ब्लॉक के चलते दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और कई ट्रेनों को बीच रास्ते से ही लौटा दिया जाएगा. इसका सीधा असर भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, लखीसराय और पटना के हजारों यात्रियों पर पड़ेगा, जिन्हें वैकल्पिक यात्रा साधनों की तलाश करनी होगी.
समय बदली गई ट्रेनें :
- विक्रमशिला एक्सप्रेस (भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल): अब सुबह 11:55 के बजाय शाम 4:15 बजे चलेगी.
- भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी (13419): दोपहर 2:05 के बजाय शाम 4:25 बजे रवाना होगी.
- जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर (53408): दोपहर 2:08 की जगह शाम 4:08 बजे चलेगी.
रद्द की गई ट्रेनें :
- 73430 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर
- 73429 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
- 63423 जमालपुर-किऊल पैसेंजर
- 63424 किऊल-जमालपुर पैसेंजर
मार्ग परिवर्तन :
- पटना-दुमका एक्सप्रेस (13334): अब किऊल-झाझा-जसीडीह-देवघर होकर चलाई जाएगी.
बीच रास्ते से लौटने वाली ट्रेनें :
- 13409-10 मालदा-किऊल इंटरसिटी: भागलपुर से लौटेगी.
- 13242-41 बांका-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी: 3 मई को सिर्फ किऊल तक जाएगी और 4 मई को किऊल से राजेन्द्रनगर के लिए चलेगी.
- 63431 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर: भागलपुर से लौटेगी.
- 63432 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर: केवल जमालपुर तक ही जाएगी.
नियंत्रित होकर चलेंगी ट्रेनें :
- 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस: दानापुर में 60 मिनट तक रोकी जाएगी.
- 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर: 90 मिनट तक नियंत्रित होकर चलेगी.
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का स्टेटस चेक कर ही स्टेशन आएं. आवश्यक यात्रा की स्थिति में वैकल्पिक सड़क मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.
Also Read : पटना में दो बम धमाकों से दहशत, एक बच्ची जख्मी
Also Read : नक्सलियों का तांडव, छह गाड़ियों को फूंक डाला