Johar Live Desk : बारिश के मौसम में अक्सर घरों की दीवारों, छतों और खिड़कियों के कोनों में मकड़ी के जाले तेजी से नजर आने लगते हैं। ये न केवल घर की सुंदरता को बिगाड़ते हैं बल्कि स्वच्छता पर भी सवाल खड़े करते हैं। ऐसे में अगर आप बार-बार झाड़ू-पोछे से परेशान हैं तो अब एक घरेलू उपाय से राहत मिल सकती है।
घर में बनाएं नेचुरल स्पाइडर रिपेलेंट स्प्रे
जानकारों के मुताबिक, कुछ घरेलू सामग्रियों की मदद से एक ऐसा स्प्रे तैयार किया जा सकता है जो न केवल मकड़ियों को दूर भगाता है, बल्कि उनके दुबारा लौटने से भी रोकता है। इस स्प्रे को तैयार करने के लिए चाहिए:
- सफेद सिरका – 1 कप
- पानी – 1 कप
- टी ट्री ऑयल या पेपरमिंट ऑयल – 10-15 बूंदें
- नींबू का रस – 2 चम्मच (वैकल्पिक)
- स्प्रे बोतल – 1
इस तरह बनाएं और इस्तेमाल करें
स्प्रे बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक स्प्रे बोतल में डालकर अच्छे से हिला लें। फिर इसे घर के उन हिस्सों में छिड़कें, जहां मकड़ियों के जाले बार-बार बनते हैं – जैसे कमरे के कोने, खिड़की-दरवाजों के किनारे, बाथरूम, स्टोर रूम आदि। यह स्प्रे मकड़ियों की गंध पहचानने की क्षमता को प्रभावित करता है, जिससे वे दोबारा इन जगहों पर नहीं आतीं।
नेचुरल, सुरक्षित और प्रभावशाली
- यह घरेलू स्प्रे पूरी तरह से प्राकृतिक है और बच्चों व पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित है।
- टी ट्री या पेपरमिंट ऑयल की खुशबू से घर में ताजगी बनी रहती है।
- सबसे खास बात, यह उपाय सस्ता और बार-बार सफाई से बचाने वाला है।
Also Read : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Also Read : बेलपत्र : कई रोगों के इलाज में है बेहद मददगार
Also Read : पत्थर लदी मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतरीं, फिर…
Also Read : इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, 3 की मौ’त, 58 लोग लापता