Samastipur : सरपंच सुनील कुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की, जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में हमलावर पक्ष का एक युवक भी जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मटीओर गांव में बिशनपुर बेरी पंचायत से सामने आई है।
पुलिस के अनुसार अभी यह साफ नहीं है कि हत्या का कारण क्या था। समस्तीपुर पुलिस, एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में जांच कर रही है। घटनास्थल से गोली के खोखे जमा किए गए हैं और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। CCTV फुटेज और गवाहों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है।
Also Read : IND vs ENG : चौथा टेस्ट आज से मैनचेस्टर में, सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीत जरूरी
Also Read : धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका