Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर के लाइन टोला में पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अनिल सरदार उर्फ गोरे के रूप में हुई है, जो इच्छापुर लाइन टोला का ही निवासी बताया जा रहा है। एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में एक युवक अवैध हथियार लेकर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है। सूचना की पुष्टि के बाद आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया और इच्छापुर इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने युवक को मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से लोहे और लकड़ी से बना एक देसी कट्टा बरामद हुआ। इसके साथ ही पुलिस ने दो जीपीएस सिस्टम और दो डेटोनेटर बॉक्स भी जब्त किए हैं। बरामद सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपित का संबंध पूर्व के आपराधिक मामलों से भी सामने आया है। उसके खिलाफ आरआईटी थाना में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब बरामद जीपीएस सिस्टम और डेटोनेटर बॉक्स के स्रोत, उनके संभावित उपयोग और आरोपित के नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Also Read : पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित : विधायक




