Johar Live Desk: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इन दिनों खूब चर्चा में है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने अपने मुख्य कलाकारों — डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा — को रातोंरात लोकप्रिय बना दिया है। लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म में शुरुआत में इन दोनों को नहीं, बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को कास्ट करने की योजना थी।
फिल्म शेरशाह में अपनी जोड़ी से दिल जीत चुके सिद्धार्थ और कियारा को सैयारा के लिए अप्रोच किया गया था। दोनों के बीच शानदार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखते हुए यह एक मजबूत विकल्प माना जा रहा था। मगर यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी और बात बनते-बनते रह गई।
इस विषय में निर्देशक मोहित सूरी ने पहले ही संकेत दिए थे कि वे शुरुआत में किसी लोकप्रिय जोड़ी को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा का मानना था कि इस कहानी में नए चेहरों की सादगी और ताजगी ज्यादा बेहतर असर डालेगी। जब मोहित ने यह सवाल उठाया कि क्या नए कलाकारों में निवेश करना सही होगा, तो आदित्य ने पूरे भरोसे से कहा कि वे इस फिल्म को नए चेहरों के साथ ही बनाना चाहते हैं।
मोहित सूरी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहले भी एक विलेन जैसी हिट फिल्म में साथ काम कर चुके हैं, इसलिए सिद्धार्थ का नाम शुरुआत में आना स्वाभाविक था। बावजूद इसके, सैयारा में एक नया चेहरा और एक नई शुरुआत करने का फैसला लिया गया।
फिल्म की कहानी एक गहरे भावनात्मक सफर पर आधारित है। अहान पांडे ने कृष कपूर नामक एक संघर्षरत संगीतकार की भूमिका निभाई है, जबकि अनीत पड्डा वाणी बत्रा नाम की एक युवा लेखिका बनी हैं, जो समय से पहले अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रही हैं। प्यार, बिछड़ाव और टूटे दिल की मार्मिक कहानी को फिल्म ने बेहद संवेदनशील ढंग से पेश किया है।
आज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों की भावनाओं को गहराई से छू रही है। भले ही इसमें बड़े सितारे नहीं हैं, लेकिन इसकी सादगी, संगीत और अभिनय ने इसे एक खास जगह दिला दी है।