Jamtara : बुधवार को जिले के परिसदन सभागार में मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग, झारखण्ड, दीपिका पाण्डेय सिंह की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के योजनाओं/कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया। इससे पूर्व मंत्री, दीपिका पाण्डेय सिंह के जामताड़ा आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
बैठक के क्रम में माननीय मंत्री ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं में तय लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के तहत संचालित योजनाओं का समय पर लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, जेएसएलपीएस सहित अन्य संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने निर्देश दिया, कहा कि कोई समस्या हो तो हमें बताएं। वहीं मनरेगा के तहत सभी गांवों में 5 से ज्यादा योजनाओं को चलाएं साथ ही पुराने स्कीमों को क्लोज कर उसे बंद करें। जलछाजन से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जेएसएलपीएस की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने फूलों की खेती को लेकर भी निर्देश दिया, ताकि लोगों को इसका लाभ मिले। वहीं अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए जितने भी कनेक्टिविटी से टूटा है या नया जोड़ा जाना है वैसे पुल/कलभर्ट की नियमानुसार अनुशंसा को भेजें, कार्रवाई की जाएगी। वहीं संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें। इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।