Johar Live Desk : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 के आवेदकों को बड़ी राहत दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर 2025 कर दी गई है। अब उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 7 दिन अतिरिक्त मिल गए हैं।
5810 पदों पर निकली वैकेंसी
RRB NTPC 2025 में कुल 5810 पद शामिल हैं। इनमें :
- स्टेशन मास्टर : 615 पद
- गुड्स ट्रेन मैनेजर : 3416 पद
- चीफ कमर्शियल-कम-टिकट सुपरवाइजर : 161 पद
- जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट : 921 पद
- सीनियर क्लर्क : 638 पद
- ट्रैफिक असिस्टेंट : 59 पद
सैलरी
इन पदों पर बेसिक पे ₹25,500 से ₹35,400 तक है। इसके अलावा DA, HRA और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- आयु सीमा : 18 से 33 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
- General/OBC : ₹500
- SC/ST/महिला/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर/EBC/एक्स-सर्विसमैन : ₹250
CBT-1 पास करने पर जनरल को ₹400, जबकि अन्य सभी वर्गों को पूरी फीस वापस मिलेगी।
फीस भरने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है।
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में 5 चरण शामिल हैं :
- CBT-1
- CBT-2
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
एग्जाम पैटर्न
CBT-1 (100 प्रश्न)
- जनरल अवेयरनेस : 40
- गणित : 30
- रीजनिंग : 30
CBT-2 (120 प्रश्न)
- जनरल अवेयरनेस : 50
- गणित : 35
- रीजनिंग : 35
दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होगी।
फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
- New Registration पर क्लिक करें।
- अपना रेलवे जोन चुनें।
- विवरण भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
- अंतिम प्रिंटआउट निकाल लें।
मॉडिफिकेशन विंडो 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक खुली रहेगी।
अंतिम तिथि बढ़ गई है, लेकिन सर्वर की समस्या से बचने के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें। रेलवे की यह भर्ती एक स्थिर और सुरक्षित करियर का बेहतरीन अवसर है।
Also read : RRB ने जारी किया NTPC CBT-1 रिजल्ट… देखें अपना स्टेटस

