Johar Live Desk : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए होने वाली CBT-2 परीक्षा शिफ्ट-2 की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. अब यह परीक्षा 4 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगी जो 22 अप्रैल 2025 को हुई CBT-2 शिफ्ट-2 परीक्षा में शामिल हुए थे.
क्यों रद्द हुई थी पिछली परीक्षा?
RRB के अनुसार, पहले यह परीक्षा 12 रीजन – अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, बिलासपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, चेन्नई और सिलीगुड़ी – में आयोजित की गई थी, लेकिन तकनीकी या अन्य कारणों से इसे रद्द कर दिया गया था.
अनिवार्य होगा आधार-बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी उम्मीदवारों का आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट साथ लाना अनिवार्य होगा. साथ ही, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उनका आधार वेरिफिकेशन के लिए अनलॉक हो.
कब आएगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड?
- सिटी इंटिमेशन स्लिप : परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
- एडमिट कार्ड : परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे.
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें और सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड आदि समय रहते तैयार रखें, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Also Read : राहुल गांधी को छात्रों से मिलने की मिली अनुमति, कार्यक्रम स्थल बदला गया