Dhanbad : जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पांडेय बस्ती के पास बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग ओबी डंप में स्थित बंद पड़े चासनाला–जीतपुर रोपवे टावर पर बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 32 साल के पवन पासवान की मौके पर मौत हो गई और उनका शव करीब 24 घंटे तक टावर पर फंसा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को शव को बाहर निकाला।
मौके से पुलिस ने दो बड़े गैस सिलेंडर, एक छोटा सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दो गैस कटर और रस्सी बरामद की है। बताया जा रहा है कि पवन पासवान और दो अन्य लोग चोरी के इरादे से टावर पर चढ़े थे और वहां लोहा काट रहे थे। अचानक टावर का हिस्सा गिर गया, जिससे पवन दब गया और उसकी मौत हो गई। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पवन पासवान बनियाहिर में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह अपनी पत्नी ऋतु देवी, मां माला देवी, पिता बैजनाथ पासवान और दो छोटी बेटियों को छोड़ गए हैं। परिजन हादसे से दुखी हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक के बड़े भाई पंकज पासवान ने सुदामडीह थाना में अवैध लोहा व्यवसायी राजू खान और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने बड़ी मेहनत से शव को मलबे से बाहर निकाला है।
Also Read : छपरा में CISF बस को ट्रक ने मा’री टक्कर, 25 जवान जख्मी