Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची स्थित रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज (रिनपास) अपने 100 साल पूरे होने पर 4 सितंबर को कांके परिसर में शताब्दी समारोह का आयोजन करेगा। इस ऐतिहासिक मौके पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने CM से मुलाकात कर उन्हें समारोह में आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। CM की मौजूदगी से रिनपास के कर्मचारियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों में उत्साह है।
देश-विदेश के विशेषज्ञ होंगे शामिल
शताब्दी समारोह में देश-विदेश के प्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर और शोधकर्ता हिस्सा लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य रिनपास की 100 साल की उपलब्धियों को याद करने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य की दिशा तय करना है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि रिनपास ने पिछले 100 सालों में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार योगदान दिया है। यह समारोह झारखंड के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में नई उम्मीद और पहचान लेकर आएगा।
1925 में हुई थी रिनपास की स्थापना
रिनपास की स्थापना 1925 में हुई थी और यह संस्थान तब से झारखंड और पूरे देश के मानसिक रोगियों के लिए एक प्रमुख इलाज केंद्र रहा है। यह शताब्दी समारोह रिनपास की ऐतिहासिक यात्रा को सम्मान देने के साथ-साथ समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी काम करेगा।
Also Read : झारखंड की आदिवासी बेटियों ने नॉर्वे में लहराया भारत का परचम, होमलेस फुटबॉल टूर्नामेंट में दिखाया दम