Patna : बिहार सरकार ने राजस्व महाअभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार से राजस्व महाअभियान में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के 11,549 कर्मी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह निर्णय संविदा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की हड़ताल के कारण लिया है। हड़ताल की वजह से काम प्रभावित हो रहा था, जिसे देखते हुए सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था की है।
अब हर शिविर में चार CSC ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे, जो शिविर में आने वाले आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करेंगे। इन ऑपरेटरों की देखरेख के लिए अंचल स्तर पर एक सुपरवाइजर और जिला स्तर पर दो डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे।
राजस्व सचिव जय सिंह ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत CSC के जिला समन्वयकों से संपर्क करें, ताकि कल से शुरू होने वाले काम में कोई बाधा न आए।
राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा, जिसमें डिजिटाइज्ड जमाबंदी की गलतियों को सुधारने, छूटे हुए मामलों को ऑनलाइन लाने और नामांतरण से जुड़े मामलों का निपटारा किया जाएगा।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि हड़ताल पर गए कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अब तक 256 कर्मियों की सेवा समाप्त की जा चुकी है। अब कल से CSC के कर्मी मैदान में होंगे, जिससे आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है और राजस्व महाअभियान को नई रफ्तार मिलेगी।