Johar Live Desk : चांडिल में वन विभाग ने हाथियों से होने वाले नुकसान और उत्पात को रोकने के लिए सोलर फेंसिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है। योजना की शुरुआत नीमडीह प्रखंड के रामनगर गांव से हुई, जहां पिछले सप्ताह करीब एक किलोमीटर तक फेंसिंग का काम पूरा कर लिया गया।
इस सोलर फेंसिंग में 12 वोल्ट का तार बिछाया जा रहा है, जो सौर ऊर्जा से चलता है। इसके संपर्क में आने पर हाथियों को हल्का झटका लगेगा, जिससे उनका गांव में प्रवेश रुक जाएगा। इस झटके से हाथियों को कोई नुकसान नहीं होगा और वे जंगल की ओर लौट जाएंगे।
वन विभाग आने वाले समय में कुकड़ू प्रखंड के सिरुम, नीमडीह प्रखंड के रामनगर, लाकड़ी, बुरुडीह और गुंडा, ईचागढ़ प्रखंड के सालगाड़ीह, पिलीद, कुटाम, तथा चांडिल प्रखंड के रसुनिया, हाथीनादा और कांगलाटांड गांवों में भी सोलर फेंसिंग लगाने की योजना बना रहा है।
शशिप्रकाश रंजन, रेंजर, चांडिल ने बताया कि सोलर फेंसिंग से हाथियों को कोई नुकसान नहीं होगा और इससे ग्रामीणों को उत्पात से काफी राहत मिलेगी।
Also Read : झारखंड में सभी 48 नगर निकायों के चुनाव एक ही चरण में होंगे
Also Read : कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, लगातार दूसरे महीने घटी कीमतें
Also Read : झारखंड में ठंड का कहर, 5 दिसंबर तक पारा गिरने की चेतावनी


