Jamshedpur: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सिक्योरिटी एजेंसी के दफ्तर पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया। युवाओं से 5-5 हजार रुपये लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति का झांसा दिया गया था। रुपये लेने के बावजूद न तो नियुक्ति पत्र दिया गया और न ही कोई ट्रेनिंग शुरू की गई।
धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित युवाओं ने एजेंसी कार्यालय में जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह एजेंसी खुद को G4S सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा बताती थी। ठगी का शिकार हुए युवाओं का कहना है कि उन्हें लगातार गुमराह किया गया और पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया गया। कुछ पीड़ितों ने पुलिस को लिखित शिकायत देने की बात कही है।
पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि एजेंसी का वास्तव में G4S कंपनी से कोई संबंध है या नहीं। दोषी पाए जाने पर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
Also read: कोलकाता में गणेशोत्सव की तैयारियां तेज, हर वर्ष नई मिट्टी की मूर्ति स्थापित करने पर जोर…