Johar Live Desk : मशहूर अभिनेता रवि दुबे इन दिनों अपनी आने वाली मिथकीय ड्रामा फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ‘दंगल’ फेम नितेश तिवारी कर रहे हैं, जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और सभी किरदारों के नाम की घोषणा की गई थी।
ऐसी कास्ट तो सिर्फ सपनों में ही मिल सकती है : रवि दुबे
रवि दुबे ने हाल ही में अपने किरदार की तैयारियों के बारे में खुलासा किया। वे अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए वे बहुत आभारी हैं। फिल्म की शानदार कास्ट देखकर लगता है कि ऐसा सिर्फ सपनों में ही हो सकता है। कोई सोचकर ऐसी फिल्म नहीं बना सकता। वे हमेशा नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा के शुक्रगुजार रहेंगे।
किरदार के लिए बदली दिनचर्या
जब पूछा गया कि क्या यह रोल उन्हें बदल रहा है, तो रवि ने तुरंत कहा, ‘हां।’ उन्होंने बताया कि अगर अभिनेता खुद को किरदार के लिए नहीं बदलेंगे, तो एक्टिंग फेक लगेगी। इससे बचने के लिए उन्होंने अपनी पूरी दिनचर्या बदल दी है। उन्हें लगता है कि यह फिल्म नहीं, बल्कि एक यज्ञ है।

रणबीर कपूर की मेहनत की तारीफ
रवि ने रणबीर कपूर की तैयारियों पर भी बात की। रणबीर ‘श्रीराम’ का किरदार निभा रहे हैं। रवि ने कहा कि रणबीर ने इस रोल के लिए अपनी पूरी जिंदगी बदल दी है। उन्होंने निजी जीवन में कई त्याग किए हैं। रवि के मुताबिक, रणबीर बहुत अच्छे और स्वागत करने वाले इंसान हैं। वे अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।
Also Read : ISRO में टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती शुरू

