Koderma: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कोडरमा पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता हांथ लगी है। मेघातरी मिरर चेक पोस्ट पर चेकिंग के क्रम में स्कोडा कार(जेएच 05 एपी 6363) से 809 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई है। एसपी के आदेश पर कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने ब्लेंडर 750 एमएल की 42 बोतल, रॉयल 375 एमएल की 117 बोतल और रॉयल चैलेंज 180 एमएल की 650 बोतल को जब्त कर लिया है। वहीं एक आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू प्रसाद पिता स्व. प्रेमचंद प्रसाद लोअर चुटिया, थाना नामकुम, जिला रांची के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन और शराब जब्त कर लिया है। इस संबंध में कोडरमा थाना में अवैध शराब तस्करी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Also read:शराब घोटाला में गिरफ्तार विनय सिंह के सील शोरूम खोलने का HC ने दिया निर्देश
