Ranchi : राजधानी रांची के लोगों को जल्द ही एक और फ्लाईओवर की सौगात मिलने जा रही है। सहजानंद चौक से कांके रोड स्थित जज कॉलोनी तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 326 करोड़ रुपये है और इसे स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड द्वारा बनाया जाएगा।
अक्टूबर से शुरू होगा निर्माण कार्य
फ्लाईओवर का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड पर किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 8 सितंबर 2025 तक टेंडर भरे जा सकेंगे और 9 सितंबर को टेंडर खोला जाएगा। योजना है कि अक्टूबर 2025 से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए।
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से गुजरेगा फ्लाईओवर
यह फ्लाईओवर रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से होकर गुजरेगा। इससे हरमू चौक-सहजानंद चौक से आने वाले वाहन सीधे कांके रोड की ओर जा सकेंगे। जज कॉलोनी के पास वाहन फ्लाईओवर से उतर सकेंगे। वहीं, रातू रोड या कचहरी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए गोशाला के पास रैंप की व्यवस्था होगी।
कम से कम भू-अर्जन की जरूरत
इंजीनियरों के मुताबिक, इस परियोजना में केवल मामूली भू-अर्जन करना होगा और बिजली के पोल और पानी की पाइप लाइन शिफ्ट की जाएगी। एक बार टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने पर निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू किया जाएगा।
जाम से मिलेगी राहत
फ्लाईओवर बनने के बाद किशोरगंज चौक और गाड़ीखाना चौक जैसे जाम वाले इलाकों में वाहन फंसने से बचेंगे। यह प्रोजेक्ट रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Also Read : CRPF का 87वां स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले- देश की सुरक्षा में अहम योगदान
Also Read : सड़क सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़ : बाबूलाल मरांडी