Ranchi : राजधानी रांची को आज यानी गुरुवार को तीसरा फ्लाईओवर मिलने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दोपहर 3 बजे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। 4.18 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर को 558 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से रांचीवासियों को रोजाना लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलेगी। यह वही सड़क है, जहां ट्रैफिक जाम की समस्या आम है। इस कॉरिडोर की वजह से 40 मिनट की दूरी अब मात्र 5 से 7 मिनट में तय की जा सकेगी।
गढ़वा में बाइपास रोड का उद्घाटन, NH-43 का होगा शिलान्यास
नितिन गडकरी गुरुवार सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से गढ़वा के लिए रवाना होंगे। गढ़वा के हूर गांव में दोपहर 12 बजे वे 1129.48 करोड़ रुपये की लागत से बने बाइपास रोड का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, छत्तीसगढ़ बॉर्डर से गुमला तक 32 किलोमीटर लंबी NH-43 फोरलेन सड़क का शिलान्यास करेंगे, जिसके निर्माण पर 1330 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
गडकरी का व्यस्त कार्यक्रम
गढ़वा से दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर गडकरी 2:15 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 2:40 बजे बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। फिर ओटीसी ग्राउंड पहुंचकर दोपहर 3 बजे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। शाम 4:15 बजे वे होटल रेडिशन ब्लू में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 7:45 बजे नागपुर पहुंचेंगे।
CM ने मांगी उद्घाटन की तारीख बढ़ाने की अनुमति
CM हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रांची और गढ़वा में होने वाले उद्घाटन समारोह की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा कि उनके पिता शिबू सोरेन दिल्ली में अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी देखभाल के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। सोरेन ने आग्रह किया कि यदि संभव हो तो उद्घाटन की तारीख आगे बढ़ाई जाए, ताकि वे इसमें हिस्सा ले सकें।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। इस कॉरिडोर के शुरू होने से न केवल रांचीवासियों को जाम से निजात मिलेगी, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था में भी बड़ा सुधार होगा।
Also Read : हेमंत सोरेन ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र..जानें क्या है बात