Ranchi : झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 के मद्देनजर 11 नवंबर को राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, “Run for Jharkhand” कार्यक्रम का आयोजन 11 नवंबर की सुबह 6:30 बजे मोराबादी स्टेडियम से सैनिक मार्केट तक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर रोक लगाई गई है। प्रतिबंधित मार्गों में मोराबादी स्टेडियम, वरीय पुलिस अधीक्षक आवास, रेडियम चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सरजना चौक, काली मंदिर, उल हाउस, रतन पीपी, और सुजाता चौक शामिल हैं।
इन इलाकों में छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों, ऑटो/टोटो और चारपहिया वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन 11 नवंबर को सुबह 4:30 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक पूरी तरह वर्जित रहेगा।

पुलिस ने बताया कि आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को भी अल्प अवधि के लिए डायवर्ट या अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है। यातायात विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कार्यक्रम के दौरान इन रूटों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Also Read : पलामू में दस वर्षीय बच्ची का श’व कुएं से बरामद

