Ranchi : रांची का सदर अस्पताल एक बार फिर से देशभर में चर्चा में है। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में यह अस्पताल पूरे देश में पहले स्थान पर है।
अब तक 2 लाख से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ
अस्पताल में अब तक 2,02,859 मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत हुआ है। इसके जरिए मरीजों ने करीब 115 करोड़ रुपये की इलाज की लागत बचाई है।
तीन महीने में 12 करोड़ का क्लेम
वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले तीन महीनों में ही अस्पताल ने 12 करोड़ रुपये का क्लेम दर्ज कराया है। वहीं पिछले साल 2023-24 में 51,968 मरीजों का इलाज कर अस्पताल ने 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
पूरे स्टाफ को मिल रहा फायदा
इस योजना के तहत अस्पताल के डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को भी इंसेंटिव मिल रहा है। इससे सभी की भागीदारी बढ़ी है और इलाज की गुणवत्ता में सुधार आया है।
ढांचा भी हो रहा मजबूत
आयुष्मान योजना से मिलने वाले फंड का उपयोग अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने, नई मशीनें खरीदने और दवाइयों की व्यवस्था के लिए किया जा रहा है।
रांची से हुई थी योजना की शुरुआत
गौरतलब है कि 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से ही इस योजना की शुरुआत की थी।
Also Read : रांची सदर अस्पताल ने रचा कीर्तिमान, आयुष्मान योजना में देश में पहले स्थान पर